Friday, 4 October 2013

RIGHT TO REJECT

जनाब मुख्य निर्वाचन आयुक्त जी,

उम्मीद है की आज सूप्रीम कोर्ट के ‘ RIGHT TO REJECT’ के फैसले से आप भी इसे चुनाओ सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम की तरह देख रहे होंगे । अपराधियों को संसद में जाने वाला विधेयक भी शायद अब राहुल वीटो के बाद पास पास न हो । मेरे लिए आज का दिन उस दिन से  भी ज्यादा खुशी का है जब मुझे वोट डालने का अधिकार मिला था ।
इससे पहले की राजनीतिक पार्टियां इसमे कोई टांग अड़ाये और कपिल सिब्बल, अरुण जेटली को इसमे कोई संवधानिक संकट नजर आए । बस आप तो अभी से कम पर लग जाओ जी । मशीन वशीनों में क्या चेंजेस करना है मुझे बता दो । मैं फ्री में यह काम करने को तैयार हूँ । आपकी और आप जैसे कई संवैधानिक संस्थाओं की बल्ले बल्ले इसलिए हो रही है की यह सरकार अपना नैतिक आधार खो चुकी है । लेकिन चुनाओ दूर नहीं और नई सरकार फिर से आप सब लोगों के स्क्रू टाईट कर देगी । इसलिए में तो कह रहा हूँ की बहती गंगा में आप भी अपना चुनाओ सुधारों वाली कोई लिस्ट है तो उसे मीडिया में लीक कर दो । विश्वसनीय सूत्रो के जरिये । लगे हाथ दो चार काम और हो जाएंगे ।
मैं भी रायचंद हूँ तो कुछ अपनी राय आपके सामने रख रहा हूँ । पसंद आए तो ले लेना वरना वापस कर देना ।

No comments:

Post a Comment