भारत v/s चीन । भारत v/s पाकिस्तान । भारत v/s चीन-पाकिस्तान । पाकिस्तान-अमेरिका v/s भारत । भारत-अमेरिका v/s चीन-पाकिस्तान । यह IPL गेम जारी है । इस गेम के क्या नियम है कोई नहीं जनता । पिच वही है, टीम वही और खिलाड़ी भी वही । यह गेम हमारे पुरुषार्थ को बल देता है । हमारी भी कोई विदेश नीति है, यह दर्शाता है । टीवी स्टुडियो को वार रूम होने का अहसास कराता है । अर्णव और उसके साथियों को भगत - सुभाष मोड में चले जाते है । भारत v/s पाकिस्तान मैच आओ युद्ध युद्ध खेलें होने लगता है । भारत v/s चीन आओ रणनीतिक और सामरिक हितों पर आधारित हो जाता है । कुछ बुद्धिजीवी और रिटायर्ड आफिसर अवतार की तरह अवतरित होते है । लाल बूझक्कड कभी मरते नहीं ।
No comments:
Post a Comment